
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की श्रीअन्न महोत्सव को लेकर वर्चुअल बैठक..
तैयारी पूरी करने के दिए निर्देश..
उत्तराखंड: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आगामी सात अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित होने वाले श्रीअन्न महोत्सव के सम्बन्ध में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की। गणेश जोशी ने अधिकारियों को समय पर तैयारी पूरी करने के दिशा-निर्देश दिए।
आपको बता दें कि आगामी सात अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित श्रीअन्न महोत्सव में गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही अन्य राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। ये कार्यक्रम एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 15,000 से अधिक किसान मौजूद रहेंगे।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..