भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में पहली बार जीता गोल्ड..
देश-विदेश: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल पहली बार अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 117 रन का लक्ष्य रखा था, श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी।
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट हुई स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंद में 73 रन की साझेदारी हुई। मंधाना (46) के 89 रन से स्कोर आउट होने के बाद तो भारतीय पारी लड़खड़ा गई और एक-एक कर विकेट गिरते गए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 2, ऋचा घोष 9, पूजा वस्त्रकार 2 रन और जेमिमा 42 रन बनाकर आउट हो गईं भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 7 विकेट पर 116 रन बना पाई। श्रीलंका की तरफ से सुंगधिका कुमारी ने 2, इनोका राणावीरा ने भी 2 विकेट लिए।
117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 14 रन के भीतर ही उसने 3 विकेट गंवा दिए थे और पहले तीनों विकेट तितास साधु ने ही लिए। इंडिया की इस जीत में युवा तेज गेंदबाज तितास साधु की भूमिका खास रही, उन्होंने अपने शुरुआती 3 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, तितास ने अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 6 ही रन खर्च किए और 3 विकेट लिए। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रन बनाने थे लेकिन राजेश्वरी ने सिर्फ 5 रन दिए और 1 विकेट भी लिया, इस तरह भारत 19 रन से फाइनल जीत गया।

More Stories
वृषभ समेत इन पांच राशि वालों को हो सकता है धन लाभ..
कर्क और मकर राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है कोई खुशखबरी..
कन्या और कुंभ राशि वालों को मिल सकती है अच्छी खबरें..