अपणी सरकार ई-पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना सम्मान की बात..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी से सचिव सूचना प्रौद्योगिकी शैलेश बगोली एवं निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी नीतिका खंडेलवाल ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने सीएम को मध्य प्रदेश इंदौर में आयोजित ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में अपणी सरकार पोर्टल को ई-गवर्नेंस अवार्ड के रूप में प्रदान किए गए रजत पदक और ट्राफी सीएम को भेंट की। इस अवार्ड में आइटीडीए को एक ट्रॉफी और पांच लाख रुपये का चेक मिला है।
सीएम धामी का कहना हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों के आम नागरिकों को जन केंद्रीय सेवाएं प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को बनाया गया था। वर्तमान में इसके जरिये 575 नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इनमें समय पर सेवा प्रदान करना, आवेदन स्थिति की निगरानी, डीजीलॉकर के साथ एकीकृत प्रमाण पत्र की सुविधाएं, व्यक्ति नागरिक डैशबोर्ड सुविधाएं आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन्हीं विशिष्टताओं के कारण पोर्टल को नागरिक केंद्रित सेवाओं में उभरती हुए प्रौद्योगिकी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। यह पुरस्कार ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में की जा रही पहल को गति प्रदान करने में सहायक साबित होगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, अपर निदेशक गिरीश गुणवंत व संयुक्त निदेशक राम स्वरूप उनियाल आदि उपस्थित थे।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..