
G-20- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पारंपरिक रूप से हुआ स्वागत..
छोलिया दल के साथ विदेशी मेहमान भी जमकर झूमे..
उत्तराखंड: नरेंद्रनगर में 25 से 27 मई को होने जा रही जी-20 बैठक के लिए विदेशी मेहमानों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह विदेशी डेलिगेट्स का एक ग्रुप जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचा जहां उनका पारंपरिक रूप से तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर डेलिगेट्स खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष डेलिगेट्स ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। इसके बाद इन सभी को नरेंद्रनगर में जहां जी-20 के मुख्य आयोजन हैं वहां ले जाया गया।
More Stories
पर्यटकों की भीड़ पर कसेगा शिकंजा, मसूरी में अनिवार्य हुआ ऑनलाइन पंजीकरण..
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को मिली रफ्तार, राज्य से मांगी गई औपचारिक सहमति..
सचिवालय में वर्षों से जमे अफसरों पर नहीं चला तबादला नीति का डंडा, पारदर्शिता पर उठे सवाल..