उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की किताबों से हटाया गया मुगलों का इतिहास..
उत्तराखंड: अब प्रदेश के बच्चे भी मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ेगा। यहां सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी का पैटर्न लागू है, जिसके तहत इसी साल से एनसीईआरटी का बदलाव लागू हो जाएगा। आगामी शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पाठ्यपुस्तकों से मुगल इतिहास को हटाने का निर्णय लिया है। एनसीईआरटी ने 11 वीं की किताब से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति, समय की शुरुआत के चैप्टर सिलेबस से हटाए हैं।
‘अकबरनामा’ (अकबर के शासनकाल का आधिकारिक इतिहास) और ‘बादशाहनामा’ (मुगल सम्राट शाहजहां का इतिहास) को 12 वीं इतिहास की किताब से हटा दिया गया है। इसके साथ ही नागरिक शास्त्र की किताब स्वतंत्र भारत में राजनीति से जन आंदोलनों का उदय और एक दल (सीपीएम) के प्रभुत्व के दौर के चैप्टर में भी बदलाव किया गया है। चूंकि राज्य में पहले से ही सभी राज्य बोर्ड के स्कूलों में भी एनसीईआरटी पैटर्न लागू है। लिहाजा, यह बदलाव इसी सत्र से यहां भी लागू हो जाएंगे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि सीएम धामी भी इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि बच्चों को वही पढ़ना चाहिए जो बच्चों के लिए प्रेरक हो। बच्चों को जो पढ़ाएंगे या सिखाएंगे, वह उसी अनुरूप आचरण करते हैं। उनका कहना हैं कि मुगल न तो प्रेरक हो सकते और न ही प्रेरणा स्त्रोत। लिहाजा, मुगलकाल का चैप्टर हटाना स्वागत योग्य कदम है।
दूसरी ओर, कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना हैं कि किसका इतिहास गायब हुआ और किसका रखा गया ये बातें बेमानी हैं। लेकिन बात बस इतनी है कि 2014 के बाद भारत देश आजाद हुआ है। एक नए तरीके से इतिहास को लिखा जा रहा है। ऐसे में इस इतिहास में किसको महान और किसको गौण कर दिया जाएगा, ये जिसके हाथ में सत्ता है वो तय करेगी।
एनसीईआरटी से मुगल इतिहास हटाने और उस बदलाव को यूपी सरकार के लागू करने के सवाल पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना हैं कि यहां इस बदलाव का आकलन किया जा रहा है। जो भी बेस्ट प्रैक्टिस होगी, वह लागू की जाएगी।

More Stories
हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों पर सीएम धामी ने 13 अखाड़ों के साथ की बैठक..
शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली भर्ती..
खिलाड़ियों के सपनों को पंख, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बाधा दूर, तय हुई शुरुआत की तारीख..