जोशीमठ के मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक..
उत्तराखंड: आज प्रधानमंत्री कार्यालय में जोशीमठ आपदा पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण देगा। जोशीमठ आपदा पर प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार नजर रखे है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने 8 जनवरी को उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा थी। उसके बाद आठ संस्थानों के शोधकर्ताओं ने जोशीमठ प्रकरण की जांच की।
संस्थानों ने एनडीएमए को अपनी शुरुआती रिपोर्ट मुहैया करा दी है। वैज्ञानिक संस्थानों के निष्कर्षों के आधार पर आज होने वाली बैठक में समस्याओं के समाधान की कार्ययोजना दी जा सकती है। इसके साथ ही पीएमओ इस संबंध में उत्तराखंड को विशेष निर्देश दे सकता है। बैठक में जोशीमठ जोशीमठ पर अब तक की प्रगति की समीक्षा होगी। बैठक में मुख्य सचिव के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

More Stories
हरिद्वार और सितारगंज के जेलों में शुरू होगी मशरूम की खेती, सीएम धामी के निर्देश..
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..