जोशीमठ के मुद्दे पर आज प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक..
उत्तराखंड: आज प्रधानमंत्री कार्यालय में जोशीमठ आपदा पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण देगा। जोशीमठ आपदा पर प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार नजर रखे है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने 8 जनवरी को उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा थी। उसके बाद आठ संस्थानों के शोधकर्ताओं ने जोशीमठ प्रकरण की जांच की।
संस्थानों ने एनडीएमए को अपनी शुरुआती रिपोर्ट मुहैया करा दी है। वैज्ञानिक संस्थानों के निष्कर्षों के आधार पर आज होने वाली बैठक में समस्याओं के समाधान की कार्ययोजना दी जा सकती है। इसके साथ ही पीएमओ इस संबंध में उत्तराखंड को विशेष निर्देश दे सकता है। बैठक में जोशीमठ जोशीमठ पर अब तक की प्रगति की समीक्षा होगी। बैठक में मुख्य सचिव के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
More Stories
केदारनाथ उपचुनाव में कुल 58.89 फीसदी हुआ मतदान..
नेशनल गेम्स के लिए सरकार खिलाड़ियों को देगी ये सुविधाएं..
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा संचालन के लिए होगा ‘यात्रा प्राधिकरण’ का गठन, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश..