October 18, 2024

अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण संपंन..

अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण संपंन..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं श्रीश्री रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम ट्रस्ट आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर बेंगलूरू के सहयोग से आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण संपंन हो गया है। यह प्रशिक्षण जिले के 50 युवकों को क्रीड़ा विभाग भवन अगस्त्यमुनि में दिया गया, जिसमें उन्हें आवासीय यूथ लीडरशिप, पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक सुकान्त पाल चौहान, मीनाक्षी चौहान, अमन, बैनी प्रसाद भट्ट ने प्रतिभागियों को आर्ट ऑफ लिविंग के गुर सिखाते हुए योगा आदि में प्रशिक्षित किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार एवं मास्टर ट्रैनर राजवेंद्र सिंह रावत ने खोज-बचाव सहित आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा आपदाओं के प्रकार, आपदा से बचाव के लिए विभिन्न जानकारी दी गई।

प्रतिभागियों ने आर्ट ऑफ लिविंग एवं आपदा प्रबन्धन के प्रशिक्षण की सराहना की तथा भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कराने की अपेक्षा जताई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मुख्य अथिति जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, विशिष्ट अथिति जिला क्रीडा अधिकारी महेशी आर्य व समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा की उपस्थिति में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने मुख्य प्रशिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने पर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय रेडक्रास समिति के प्रतिनिधि मुंशी चैमवाल ने किया।