![](https://hnnmedia.com/wp-content/uploads/2022/12/17rdp4.jpg)
प्लास्टिक एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम पर गोष्ठी का आयोजन..
मास्टर ट्रेनरों ने जनप्रतिनिधियों एवं नगर निकाय के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण..
रुद्रप्रयाग। विकास भवन सभागार में प्लास्टिक एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन को किया गया। इस दौरान शहरी विकास विभाग के मास्ट्रर ट्रेनरों ने प्लास्टिक व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम पर उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधियों व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
गोष्ठी में मास्टर ट्रेनर विकास छाछर ने उपस्थित नामित सदस्यों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कुशल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का मुख्य उद्देश्य कूड़े-करकट से अधिकतम मात्रा में उपयोगी संसाधन प्राप्त करना है। साथ ही ऊर्जा का उत्पादन करना है, ताकि कम-से-कम मात्रा में अपशिष्ट पदार्थों को लैंडफिल क्षेत्र में न फेंकना पड़े। इसका कारण यह है कि लैंडफिल में फेंके जाने वाले कूड़े का भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
एक तो इसके लिए काफी जमीन की आवश्यकता होती है, जो लगातार कम होती जा रही है और दूसरे कूड़ा वायु, मिट्टी और जल-प्रदूषण का संभावित कारण भी है। अपशिष्ट पदार्थ पैदा करने वालों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे कूड़े की छंटाई करें, जो ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की मूल आवश्यकता है।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वर्तमान में बहुत बड़ी समस्या का रूप ले रहा है। क्योंकि शहरीकरण, औद्योगिकरण और आर्थिक विकास के परिणाम स्वरूप शहरी कूड़े-करकट की मात्रा बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और लोगों के जीवन स्तर में सुधार से यह समस्या और भी जटिल हुई है। विभिन्न भागों में इस दिशा में पहल की जा रही हैं। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित मसलों के व्यापक समाधान के लिए अब भी बहुत-कुछ किए जाने की बात कही।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग गीता झिंक्वाण, अध्यक्ष नगर पंचायत तिलवाड़ा संजू जगवाण, अध्यक्ष व्यापार सभा चंद्रमोहन सेमवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील, नगर पंचायत तिलवाड़ा वासुदेव डंगवाल, अगस्त्यमुनि विजेंद्र पंवार, ऊखीमठ मोहन सिंह बनोला, जसपाल लाल भारती सहित अन्य उपस्थित थे।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..