रुद्रप्रयाग जिले में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस..
स्कूली छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति..
रुद्रप्रयाग। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में 51वां विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 1971 भारत-पाक युद्ध में जनपद से शहीद हुए सैनिकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को सम्मानित किया गया, जबकि स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
सैनिक कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि सेना के अदम्य साहस व पराक्रम के बल पर भारत-पाक युद्ध में दुश्मन देश को पराजित किया था। कार्यक्रम के दौरान मणिगुह गांव के शहीद सैनिक दरवान सिंह राणा की पत्नी कांता देवी, सुराड़ी गांव के शहीद गजपाल सिंह के भतीजे सोवत सिंह को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही युद्ध में दिव्यांग हुए कौयलपुर के भूतपूर्व सैनिक दयाल सिंह को भी सम्मानित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने भारत-पाक युद्ध के घटनाक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन इंडो पाक के दौरान उत्तराखंड के 255 वीर जवान शहीद हो गए थे, जिनमें रुद्रप्रयाग जनपद के 2 वीर शहीद भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में जनपद के एक सैनिक दिव्यांग भी हुए हैं, जिन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस किया गया। कार्यक्रम को मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने वाले तीन छात्र-छात्राओं नव्या नौटियाल, आइष्का चौहान तथा शुभम काला को शैक्षणिक उन्नयन व नवाचार के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्ड़ियाल, सेवा योजन अधिकारी कपिल पांडे, बचत अधिकारी सूरत लाल, अभिहीत अधिकारी मनोज सेमवाल, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग आरएस भदौरिया, शिक्षक मनोज थापा, नरेश जमलोकी, डीपी कोठारी, दिव्या नौटियाल, सभासद लक्ष्मण कप्रवान सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..