February 5, 2025

उत्तराखंड में 19 हजार पदों पर निकलने वाली है भर्ती..

उत्तराखंड में 19 हजार पदों पर निकलने वाली है भर्ती..

 

 

उत्तराखंड: राज्य के दो विभागों में बंपर भर्ती होने वाली है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में पंचायत राज विभाग और शिक्षा विभाग में जल्द बंपर भर्तियां आने वाली हैं। शिक्षा विभाग में करीब सात हजार तो वहीं पंचायत राज विभाग में भी सात हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। आप भी तैयारी में जुट जाए।शिक्षा विभाग में आने वाले समय में तकरीबन 10 से 12 हजार पदों पर अलग-अलग वर्ग के पदों पर भर्तियां होनी हैं, जो कि प्रदेश में युवा बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना हैं कि माध्यमिक शिक्षा में तकरीबन 4 हजार और प्राथमिक शिक्षा में 3 हजार पद रिक्त हैं, जिन्हें जल्द भरने की प्रक्रिया की जाएगी। रिपोर्टस की माने तो पंचायत राज विभाग में भी 410 डाटा एंट्री ऑपरेटर आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे जाने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक पर्यावरण मित्र रखा जाना है। प्रदेश की कुल 7700 पंचायतों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से 7700 पर्यावरण मित्रों को रखा जाना है।