गुरु कैलापीर बग्वाल मेला महोत्सव की तैयारियां तेज..
बालिकाएं कर रही है रामलीला का मंचन..
उत्तराखंड: पौराणिक तीर्थ धाम बूढ़ाकेदार में जहां 24- 25 -26 नवंबर को गुरु कैलापीर बग्वाल मेला महोत्सव की जोर शोर से भव्य तैयारियां चल रही है वही बूढ़ाकेदार में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी बालिकाओं के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस वर्ष खास बात यह है कि गढ़वाली भाषा में चौपाया संवाद कर रामलीला का मंचन कर चार चांद लगा दिए है बालिकाओं द्वारा खेली जा रही रामलीला पूरे क्षेत्र में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
रामलीला मंचन के चौथे दिन आज सीता स्वयंवर मे ग्रामीणों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। वही रामलीला कमेटी के द्वारा बताया गया कि थाती बूढ़ाकेदार क्षेत्र में पुरुषों का रोजगार के कारण घर से बाहर रहने वा कुछ लोगों का गांव से पलायन करने के कारण रामलीला के पात्र उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। जिस कारण बालिकाओं ने यह बेड़ा उठाकर रामलीला मंचन कर यह साबित कर दिया है कि आज के युग में बालिका किसी भी प्रतिस्पर्धा करने में कम नहीं है।
रामलीला मंचन मे एक से बढ़कर एक पात्र बखूबी अपना किरदार निभा रहे हैं जिसमे कुमारी भावना नेगी, कुमारी आयुषी सेमवाल, कुमारी सोनी नेगी, कुमारी आरती रागड, कुमारी सानिया, कुमारी ज्योति बहुगुणा, कुमारी वैष्णवी सेमवाल, कुमारी भूमिका राणा, कुमारी रवीना रागड, कुमारी संध्या नेगी, कुमारी राधिका शर्मा, कुमारी दिया नेगी, आदि के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जा रही।
More Stories
तुला और वृश्चिक राशि वालों को मिलेगा नवम पंचम योग का फायदा..
वृषभ और कुंभ राशि के जातकों को आज मिलेगा लाभ..
सिंह और मकर राशि को आज मिलेगा लाभ, चंद्रमा और गुरु बना रहे हैं शुभ योग..