
आज इन राशि वालों को कारोबार में मिलेगी बड़ी सफलता..
राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।
मेष- आज का दिन आप परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे और घर परिवार में चल रही समस्या को समाप्त करके भाईचारे को बढ़ावा देंगे और आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण कार्यों को गति देनी होगी, तभी वह पूरा हो सकेगा। आपकी आज किसी वरिष्ठजन से मुलाकात होगी। आप साहस व पराक्रम से किसी विपरीत परिस्थिति से भी आसानी से बाहर निकल जाएंगे, जिससे देखकर बाद में आपको हैरानी होगी।
वृष- आप टीम वर्क के जरिए काम करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, लेकिन आपका कोई साथी आज आपकी बात इधर से उधर कर सकता है। इससे आपको समस्या हो सकती है। परिवार में आप किसी सदस्य के रिटायरमेंट होने से आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको अपने कुछ रक्त संबंधी रिश्तो को सुधारने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो दरार पैदा हो सकती है।
मिथुन- आप किसी को बिना मांगे सलाह न दें, नहीं तो वह उल्टा आपके ऊपर हावी हो सकता है। आप कार्य क्षेत्र में अपनी अच्छी सोच का पूरा लाभ उठाएंगे और विनम्र व मधुर स्वभाव से आपको कोई समस्या भी नहीं होगी। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी इगो को साइड में रख कर ही काम करना होगा। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात हो सकती है, जिनसे आपको कोई लाभ की सूचना मिल सकती है।
कर्क- आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चे आपका सिर दर्द बनेंगे। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन फिर भी आप उन्हें किसी छोटी बात के चलते टाल सकते हैं। आपको अपने पिताजी से किसी प्रकार का कोई वाद विवाद होने पर भी चुप रहना होगा। आप अपने लेनदेन पर पूरा ध्यान दें।
सिंह- कार्यक्षेत्र में आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा, क्योंकि अधिकारी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे और आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंप सकते हैं। आप महत्वपूर्ण मामलों में पूरी सफलता पा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में लाभ कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी। पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से आज आप किसी बड़े काम को अंजाम दे सकते हैं। संतान के किसी आवश्यक कार्य को आज आप पूरा कर सकते हैं।
कन्या- अपनी दिनचर्या में आज का दिन आपके लिए बदलाव लेकर आ सकता है। आप बदलाव के कारण कुछ आलस्य दिखाएंगे, जो आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आपको अपनी डाइट का पूरा ध्यान रखना होगा। अपने खान पान पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपको कोई पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती है। आपके कुछ सहयोगी आज आपसे किसी प्रकार की कोई मदद मांग सकते हैं।
तुला- आज का दिन काम ढूंढ रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा, लेकिन जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा, तभी वह हो पाएगा। आपको मितभाषी होने से समस्या हो सकती है, जो लोग जनसमर्थन के कार्यों से जुड़े हैं, उन्हें कोई अधिकारी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है।
वृश्चिक- आप अपनी मेहनत व विश्वास से किसी अच्छे काम को अंजाम दे सकते हैं। आपको मितभाषी होने से समस्या हो सकती है। जो लोग जनसमर्थन के कार्यों से जुड़े हैं, उन्हें कोई अधिकारी बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है। आपके कुछ मामलों में आप शांति से निर्णय लें, तो बेहतर रहेगा।
धनु- आपके कुछ कानूनी मामले सुलझेंगे और आपकी संपत्ति में इजाफा हो सकता है। आप अपने मित्रों से बातचीत करते समय पूरा विश्वास बनाए रखे व उनसे अपने मन की किसी समस्या पर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छी सफलता मिलने से उनका व उनके कुल का नाम रोशन होगा। आपसे कोई गलती के होने के कारण आपको परिवार के सदस्यों द्वारा डांट भी खानी पड़ सकती है।
मकर- आपको अपने गुस्से के कारण अतिउत्साहित होने से बचना होगा, नहीं तो आपसी रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आज कुछ चुनौतियां आपके सामने आ सकती हैं, जिनसे आप घबराएंगे नहीं बल्कि उनका डटकर सामना करेंगे। व्यापारियों को किसी भी काम को छोटा या बड़ा सोचकर नहीं करना है। आपको किसी जोखिम भरे काम में हाथ डालने से बचना होगा, नहीं तो आप अपना काफी धन गंवा सकते हैं।
कुंभ- आज आपकी अपने पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। आप सकारात्मक सोच का अच्छा लाभ उठाएंगे, जिसके कारण आप सही समय पर कोई निर्णय ले सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपको किसी लक्ष्य की ओर अग्रसर होना होगा, तभी आप किसी काम को कर पाएंगे।
मीन- अपने बिजनेस के कुछ जरूरी कामों में ढील बिल्कुल ना दें। कुछ पारिवारिक मामलों में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा की आवश्यकता होगी। आपकी आज कोई बात कार्य क्षेत्र में कोई बात किसी को बुरी लग सकती है। आप अपने मित्रों के साथ मिलकर कहीं जाने आने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप आज बाहरी लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।
More Stories
बजट सत्र- मध्यम वर्ग को मिला बड़ा तोहफा..
वृषभ और कर्क समेत तीन राशि वालों को करियर में मिल सकती हैं सफलताएं..
मिथुन और मकर राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी..