
सीएम आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..
राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती के भाई ने भी दो साल पहले फांसी लगाई थी।
उत्तराखंड: राजधानी देहरादून से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवती के भाई ने भी दो साल पहले फांसी लगाई थी। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक युवती अपने भाई के साथ मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जबकि उसका भाई गाय की देखभाल करता है। बताया जा रहा है कि गुरूवार दोपहर के समय युवती ने अपने कमरे में उस वक्त फांसी लगा ली, जब वह कमरे में अकेली थी। उसका भाई किसी काम से बाजार गया हुआ था। जब वह वापस लौटा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
बताया जा रहा है कि मृतक युवती का नाम 24 वर्षीय सुलेखा मूल निवासी तौसी गांव त्रियुगीनारायण रुद्रप्रयाग है। दो साल पहले सुलेखा के भाई ने भी अनारवाला में फांसी लगाई थी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवाया गया है।
More Stories
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..