विकासखण्ड जखोली के ग्राम सिद्धसौड़ में पोषण माह का आयोजन..
छात्राओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की कही बात..
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से विकासखंड जखोली के ग्राम सिद्धसौड में पोषण माह का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ नम्रता डाबरे ने गर्भवती धात्री महिलाएं, बच्चों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही गर्भवती महिला को खानपान, धात्री महिला को स्तनपान पर विशेष जानकारी दी। इस दौरान गांव में तीन कुपोषित बच्चे व एक धात्री महिला कुपोषित पाए गए, जिनका चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कार्यक्रम में चिकित्सक डॉ नम्रता डाबरे ने उचित खानपान व पोषाहार का सेवन करने को कहा। इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धसौड़ में पोषण रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रंगोली में प्रतिभाग करने वाली सभी 16 बालिकाओं को स्वच्छता किट प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिद्धसौड़ के प्रधानाचार्य रविंद्र तथा ग्राम प्रधान बलराम सिंह ने प्रतिभाग करते हुए बच्चों एवं ग्रामीणों को पोषण संबंधी जानकारियां दी तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर जानकारी प्रदान की।
जिला समन्वयक चाणक्य कप्रवान ने विभागीय योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना, नंदा गौरा योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जखोली ब्लॉक समन्वयक बलराम कोठारी तथा महिला कल्याण अधिकारी दीपिका कांडपाल ने प्रतिभाग किया। वहीं राजकीय बालिका इन्टर काॅलेज अगस्त्यमुनि में 45 किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन, बच्चों को स्वच्छता व पोषण से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर डाॅ हेमा असवाल, प्रिंसिपल रागिनी नेगी, सुपरवाइजर पुष्पा खत्री, ब्लॉक परियोजना सहायक प्रियंका उछोली सहित अन्य मौजूद थे।
More Stories
अब 30 मिनट में रुद्रप्रयाग से भोलेबाबा के दरबार पहुंचेंगे भक्त
National Games प्रतियोगिता देखने आए दर्शक ले सकेंगे साइकिलिंग का आनंद..
वन विभाग में एसीएफ से लेकर रेंजर भर्ती की चल रही तैयारी..