
उत्तराखंड के इन जिलों में तीन सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी..
उत्तराखंड: प्रदेश में मौसम अभी और भी डराने वाला है। मौसम विभाग ने आज से तीन सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल और चंपावत समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और बूंदाबांदी की आशंका है। ऐसे में सावधानी बरतने की अपील की गई है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 31 अगस्त बुधवार को चार जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि 31 को नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है। एक सितम्बर को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। दो को भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने नदी नालों से दूर रहे की अपील की गई है।
More Stories
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बड़ा ऐलान, अब किसी छात्र को किताबों के लिए नहीं करना होगा इंतज़ार
उत्तराखंड में आयुर्वेद कोर्सों में दाखिले की रफ्तार सुस्त, तीन हजार सीटों पर अब तक सिर्फ छह आवेदन..
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..