September 20, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

अगस्त्यमुनि खेल मैदान में किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन..

अगस्त्यमुनि खेल मैदान में किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

केदारनाथ विधायक ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का किया शुभारम्भ

 

 

 

रुद्रप्रयाग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अगस्त्यमुनि इकाई की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से मुख्य बाजार तक तिरंगे के सम्मान में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। उसके पश्चात अगस्त्यमुनि खेल मैदान में एक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया। दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि शिक्षा एवं विद्यार्थियों के हित में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा आगे रहा है।

विद्यार्थी परिषद में अनुशासन, देश प्रेम, हिन्दुत्व एवं एकता का पाठ पढ़ाया जाता है, जो एक आदर्श नागरिक बनने के लिए आवश्यक होता है। विद्यार्थी परिषद के मजबूत होने पर ही भाजपा मजबूत होगी। उन्होंने परिषद के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव मदद दी जायेगी। विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह रावत ने विद्यार्थी परिषद के उद्देश्यों एवं कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज विद्यार्थी परिषद छात्रों का एकमात्र संगठन है, जो छात्र हित, देशहित एवं समाज हित में हमेशा तत्पर रहता है।

उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्लास्टिक को नियंत्रित करने के लिए एक जन अभियान की शुरूआत भी की गई। रिसाइकल टेक्नोलॉजी के सहयोग से गुप्तकाशी से केदारनाथ तक प्लास्टिक कचरे के उन्मूलन हेतु कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिससे इस क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कराया जा सके। रिसाइकल टेक्नोलॉजी की नोडल अधिकारी कल्पना पंवार ने इस संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में एबीवीपी के विभाग संयोजक निवास चमोला, जिला प्रमुख राजेन्द्र जमलोकी, जिला संयोजक संतोष त्रिवेदी, जिला संगठन मंत्री सौरभ कुमार, जिला सह संयोजक निकेश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित चौहान , नगर मंत्री हरीश पैलू, सोहित नेगी, भानू चमोली, स्नेहाशीष, शुभम नेगी, गौरव भट्ट, अभिनव भट्ट, सचिन नेगी, आलोक रावत, साक्षी नौटियाल, नगर विद्यार्थी विस्तारक रुद्रप्रयाग मीनू कंडारी, सोनी रावत, आशा भंडारी, समीक्षा, नितिन, प्रवेश, अमन, सुमन जमलोकी, रजनी शर्मा, रेखा चैधरी, विक्रम नेगी, हर्षवर्धन बेंजवाल, हरिहर रावत, जेपी सकलानी, बृजमोहन नेगी, श्रीनन्द जमलोकी, उमेश कांडपाल, राजकिशोर बिष्ट, कुलदीप कूर्मांचली, अनिल कोठियाल व सैकड़ों कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।