December 23, 2024

आज इन राशि के लोगों को धन और सम्मान में होगी वृद्धि..

आज इन राशि के लोगों को धन और सम्मान में होगी वृद्धि..

 

 

राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।

मेष- आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। संतान के प्रति यदि आपकी कुछ चिंताएं चल रही थी,तो वह समाप्त होंगी,क्योंकि संतान को कोई अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती हैं। जो लोग विदेश जाकर बसना चाहते हैं,उन्हें अभी कुछ और इंतजार करना होगा। आपको किसी नए निवेश को योजना बनाकर करना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपका धन फंस सकता है।

वृष- आज आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में लगाएंगे। आप अपने से ज्यादा दूसरों के कामों में ध्यान लगाएंगे,लेकिन आपको इसके साथ-साथ अपने कामों की ओर भी ध्यान देना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेने की सोच रहे हैं,तो उसमें आपको धन लेने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसी रिश्ते में दरार पैदा करा सकता है।

मिथुन- आपको किसी भी कार्य में जोखिम उठाने से बचना होगा,नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। मित्रों के द्वारा आज यदि आपको कोई स्कीम समझाई जाए, तो उसमें भी निवेश करने से बचे। माता पिता की आशीर्वाद से आज आप दूसरी नए कार्य को करेंगे उसमें आप सफलता अवश्य करेंगे।

कर्क- परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के रिटायरमेंट होने के कारण उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से यदि आपको कुछ तनाव चल रहा था,तो वह भी समाप्त होगा। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं,जिसमें आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा।

सिंह- धन कोष में वृद्धि लेकर आएगा। आज आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी मात्रा में धन लाभ हो सकता है जिसके कारण आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुएं भी खरीद सकते हैं माताजी के स्वास्थ्य में आज एक स्मार्ट गिरावट हो सकती है जो आपकी परेशानी का कारण बनेगी। शाम के समय आज आप किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं।

कन्या- दांपत्य जीवन में स्थिति सुखद रहेगी,लेकिन परिवार में छोटे बच्चे की जिद के सामने आपको झुकना होगा। यदि परिवार में किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाए,तो उसमें आपको सोचना नहीं है व अपनी बात लोगों के सामने रखी होगी।

तुला- आज का दिन आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। रात्रि के समय आप किसी शादी,विवाह पार्टी आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। राजनीति के क्षेत्र में जो कार्यरत हैं,उन्हें कोई ऊंचा पद मिलेगा। आपको अपनी किसी निवेश का जिक्र अपने मित्रों से नहीं करना होगा,नहीं तो वह आपसे ईष्या करेंगे,जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,उन्हें सावधान होकर करना होगा,नहीं तो उनका धन फंस सकता है। आपको आज किसी पिछली की हुई गलती की सजा मिल सकती है।

वृश्चिक- प्रेम जीवनजी रहे लोगों की अपने साथी से खटपट रहेगी,जिसको लेकर उनको तनाव होगा। माताजी जी आज आपको किसी कार्य को सौंपेंगी,जिसको आप समय पर पूरा नहीं करेंगे,जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगी। आपका कोई मित्र आपसे मदद मांगने आ सकता है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाएंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी व संतोष बना रहेगा।

धनु- सायंकाल के समय आपका कोई परिचित मिलने आ सकता है,जिससे मिलकर आप अपनी कुछ समस्याओं को साझा करेंगे,लेकिन वह आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा।

मकर- आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित कार्य आपकी परेशानी का कारण बनेगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी,लेकिन आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए जल्दबाजी करेंगे,जिसके कारण आपका कोई कार्य बिगड़ सकता है।

कुंभ- आय के आपको नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे,जिन पर चलकर आप धन कमाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपकी बातों से प्रसन्न होकर प्रत्येक व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेगा। यदि आप संतान के भविष्य से संबंधित कुछ धन निवेश करना चाहते हैं,तो उसमें जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य ले।

मीन- आप आज अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं,लेकिन आपको कोई संपत्ति संबंधित सौदा पूरा होगा,जिसमें आपको कोई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपने व्यापार में पहले कभी किसी को धन उधार दिया था,तो वह भी आपको वापस मिल सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।