आखिर ऐसा क्या हुवा जो ओला ड्राइवर ने की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या ..
देश – दुनिया : ओला का दावा है कि वह 250 से अधिक शहरों में सालाना 100 करोड़ से ज्यादा राइड्स दे रही है। 15 लाख ड्राइवर व कार मालिक उसके लिए काम कर रहे हैं। कई बार यूजर्स सोशल मीडिया पर ड्राइवरों के खराब व्यवहार की शिकायतें करते हैं।
ओला कैब ड्राइवर ने ओटीपी पर विवाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर एच उमेंदर (34) की उसके परिवार और बच्चों के सामने पीटकर हत्या कर दी। रविवार को हुई यह घटना चेन्नई के ओल्ड महाबलीपुरम रोड की बताई जा रही है। कोयंबटूर में कार्यरत उमेंदर सप्ताहांत पर घर आए थे।
उन्होंने पत्नी भव्या के साथ मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने का प्लान बनाया था। दो बच्चों, बहन और उसके दो बच्चों को भी साथ ले गए। लौटते समय सलेम का रहने वाला कैब ड्राइवर एन रवि (41) उन्हें लेने पहुंचा तो उमेंदर का परिवार ओटीपी बताने से पहले कार में बैठ गया। रवि इस पर भड़क गया।
बात बढ़ी तो उसने उमेंदर के सिर पर मोबाइल फोन से वार कर दिया। इसके बाद कई घूंसे मारे। उमेंदर जमीन पर गिर गए। बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रवि को गिरफ्तार करके हत्या सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज किया है।
अक्सर आती हैं शिकायतें, 15 लाख ड्राइवर, 100 करोड़ राइड..
ओला का दावा है कि वह 250 से अधिक शहरों में सालाना 100 करोड़ से ज्यादा राइड्स दे रही है। 15 लाख ड्राइवर व कार मालिक उसके लिए काम कर रहे हैं। कई बार यूजर्स सोशल मीडिया पर ड्राइवरों के खराब व्यवहार की शिकायतें करते हैं।
More Stories
वृषभ और कुंभ राशि के जातकों को आज मिलेगा लाभ..
सिंह और मकर राशि को आज मिलेगा लाभ, चंद्रमा और गुरु बना रहे हैं शुभ योग..
कर्क, तुला और कुंभ राशि के जातक पाएंगे आज शुभ लाभ..