
उत्तराखंड के कई इलाकों में आज छाये रहेंगे बादल..
उत्तराखंड: प्रदेश के कई इलाकों में आज बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में चमक और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। जिले के शेष स्थानों पर मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना हैं कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा। कुछ हिस्सों में बारिश तो कुछ जगहों पर बादल छाये रहेंगे । इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। वहीं, राजधानी दून व आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने और आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। मौसम में बदलाव से अभी लोगों को ठंडक का अहसास रहेगा।
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड टॉपर्स- बागेश्वर के कमल सिंह और देहरादून की अनुष्का राणा रही अव्वल..
ड्रोन कोरिडोर से आपदा राहत और पर्यटन में मिलेगी नई ताकत..
चारधाम यात्रा: हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों के लिए सख्त गाइडलाइन, 25 अप्रैल तक करना होगा पंजीकरण..