December 29, 2025

देहरादून में नस्लीय हत्या, त्रिपुरा छात्र की दर्दनाक मौत..

देहरादून में नस्लीय हत्या, त्रिपुरा छात्र की दर्दनाक मौत..

 

 

उत्तराखंड: देहरादून में हुई नस्लीय हिंसा की घटना ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। त्रिपुरा के 24 वर्षीय अंजेल चकमा, जो देहरादून के एक निजी संस्थान में एमबीए के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहा था, को नस्लीय हमले में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आपको बता दे कि 9 दिसंबर को जब अंजेल अपने छोटे भाई माइकल के साथ देहरादून के एक स्थानीय बाजार में जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों और दोस्तों के अनुसार, आरोपियों ने दोनों भाइयों को “चीनी” कहकर अपमानित किया। अंजेल ने शांतिपूर्वक इसका विरोध किया और कहा, “हम चीनी नहीं हैं, हम भारतीय हैं। यह साबित करने के लिए हमें कौन-सा प्रमाण पत्र दिखाना होगा? इसके बाद आरोपियों ने अंजेल पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने अब तक पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं। उन्हें किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फरार आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, और उसे पकड़ने के लिए पुलिस नेपाल तक टीम भेज चुकी है।सीएम धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सीएम ने कहा कि इस तरह की नस्लीय हिंसा राज्य में किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है और सभी नागरिकों से अपील की कि शांति और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखें। पुलिस और प्रशासन फिलहाल मामले की पूरी जांच और फरार आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं। इस दुखद घटना ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा और भाईचारे के महत्व पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।