शौच गए युवक पर तेंदुए ने किया हमला, गांव में मच गया कोहराम..
उत्तराखंड: चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के चुयरानी ग्राम सभा के धरगड़ा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। 42 वर्षीय देव सिंह अधिकारी, पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी, शौच के लिए गए थे, तभी अचानक एक तेंदुए ने उन पर हमला कर उनकी जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में खौफ और दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र तेंदुए की गतिविधियों के लिए पहले से संवेदनशील माना जाता रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को आदमखोर घोषित कर मारने की तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में काली कुमाऊं रेंज के बन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने, स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और तेंदुए को पकड़ने या नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों में अब भी चिंता का माहौल है, और प्रशासन से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही तेंदुए की गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जाएगी ताकि और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..