शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली भर्ती..
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षक (PRT) पदों पर बड़ी भर्ती शुरू कर दी है। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 1600 से अधिक पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन पत्र जमा करने होंगे। कुछ जिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंपावत, उधम सिंह नगर, देहरादून, नैनीताल सहित कई जिलों में पद उपलब्ध हैं। हर जिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है, जो 28 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले अपने जिले की लास्ट डेट अवश्य जांचें, ताकि आवेदन अस्वीकार होने की स्थिति न बने। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की विस्तृत जानकारी, पात्रता, पदों की संख्या और आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://schooleducation.uk.gov.inपर जा सकते हैं। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह भर्ती राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के पदों की कुल संख्या 158 है, जिसमें 90 पद सामान्य रिक्तियों के और 68 पद बैकलॉग के हैं। वहीं, जनपद अल्मोड़ा में भी सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के लिए कुल रिक्तियां 158 हैं, जिनमें सामान्य रिक्तियां 90 और बैकलॉग के पद 68 हैं। उत्तराखंड के जनपद पौड़ी में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के लिए कुल रिक्तियां 236 हैं। इसमें सामान्य रिक्तियां 201 पद हैं, जिनमें एससी – 39, ओबीसी – 28, EWS – 20, एसटी – 8 और अनारक्षित – 106 पद शामिल हैं, जिनमें से 8 पद दिव्यांगजन के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित हैं। इसके अलावा बैकलॉग में 35 पद हैं, जिनमें एससी – 29 और एसटी – 6 शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
उत्तराखंड में जारी प्राथमिक शिक्षक (PRT) भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता को लेकर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। विभाग ने साफ किया है कि आवेदन की आखिरी तारीख के बाद जारी होने वाली कोई भी मार्कशीट या डिग्री मान्य नहीं होगी, इसलिए अभ्यर्थी समयसीमा का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही शिक्षक प्रशिक्षण योग्यता के रूप में उम्मीदवार ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed.), चार वर्षीय B.Ed. प्रशिक्षण, या शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा (D.Ed.) किया हो। शिक्षा विभाग के अनुसार इन योग्यताओं के बिना किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग का कहना है कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का चयन अत्यंत आवश्यक है।
अनुभव और अन्य योग्यता
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक (PRT) भर्ती में वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को उनके अनुभव के आधार पर अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। हालांकि, इन उम्मीदवारों के पास द्विवर्षीय BTC प्रशिक्षण तथा अध्यापक पात्रता परीक्षा-I (TET-I) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। भर्ती से जुड़ी अन्य विस्तृत योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और नियमों की जानकारी आधिकारिक विज्ञापन में उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। चयनित प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड-III, लेवल-06 के अंतर्गत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार यह भर्ती राज्य के विद्यालयों में योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने तथा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

More Stories
हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों पर सीएम धामी ने 13 अखाड़ों के साथ की बैठक..
खिलाड़ियों के सपनों को पंख, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बाधा दूर, तय हुई शुरुआत की तारीख..
सीएम ने संविधान दिवस पर दी उद्देशिका की शपथ, विमोचन किया अभियोजन विभाग की पत्रिका..