उत्तराखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा दिवाकर भट्ट का निधन, राज्य ने खो दिया एक संघर्षशील नेता..
उत्तराखंड: राज्य आंदोलन के प्रमुख नेताओं में शुमार और उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का आज निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मंगलवार शाम अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से राज्य की राजनीति और विशेषकर उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े लोगों में गहरा शोक फैल गया है। दिवाकर भट्ट उत्तराखंड राज्य के गठन के लिए चले जनांदोलन के सबसे सक्रिय और अग्रणी चेहरों में से एक थे। वे यूकेडी के संस्थापकों में शामिल रहे और लंबे समय तक इसी दल के माध्यम से प्रदेश की अलग राज्य की मांग को सशक्त नेतृत्व प्रदान करते रहे। उनकी ओजस्वी वाणी और संघर्षशील व्यक्तित्व ने राज्य आंदोलन में नई ऊर्जा भरने का काम किया। राजनीतिक जीवन में उन्होंने विधायक और बाद में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। वर्ष बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा, लेकिन बाद में पुनः यूकेडी में लौट आए और उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय रहे। दिवाकर भट्ट के निधन को उत्तराखंड के इतिहास की एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। राज्य निर्माण आंदोलन की इस मजबूत आवाज के शांत होने से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है।

More Stories
हरिद्वार में 2027 अर्द्धकुंभ मेले की तैयारियों पर सीएम धामी ने 13 अखाड़ों के साथ की बैठक..
शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड में 1600+ प्राइमरी टीचर के पदों पर निकली भर्ती..
खिलाड़ियों के सपनों को पंख, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की बाधा दूर, तय हुई शुरुआत की तारीख..