अब ऋषिकेश और विकासनगर में भी चलेंगी स्मार्ट ई-बसें, बढ़ेगा स्मार्ट सिटी का राजस्व..
उत्तराखंड: देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूती देने और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही ऋषिकेश और विकासनगर-रुद्रपुर क्षेत्र के लोग भी स्मार्ट सिटी की वातानुकूलित और पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों में सफर का आनंद ले सकेंगे। दोनों रूटों पर ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और अब बसों का नियमित संचालन जल्द शुरू होने वाला है। करीब तीन वर्ष पहले देहरादून में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया था, जिनका उद्देश्य लोगों को स्वच्छ, सस्ती और आरामदायक यातायात सुविधा उपलब्ध कराना था। हालांकि छोटे रूट, शहर में निजी सवारी वाहनों की भीड़ और लगातार लगने वाले जाम के कारण यह सेवा स्मार्ट सिटी के लिए घाटे का सौदा बनती जा रही थी। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए स्मार्ट सिटी की ओर से राजस्व बढ़ाने के लिए ई-बस रूटों के विस्तार का फैसला लिया गया है।
नए रूटों के शुरू होने से न केवल स्मार्ट सिटी की आय में वृद्धि होने की उम्मीद है, बल्कि लोगों को शहर से बाहर के इलाकों तक भी सुविधाजनक और सुलभ यातायात सेवा मिल सकेगी। ऋषिकेश और विकासनगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने से बड़ी संख्या में दैनिक यात्रियों, छात्रों, कामकाजी लोगों और पर्यटकों को फायदा होगा। ई-बसें पूर्णतः वातानुकूलित हैं और शून्य प्रदूषण उत्सर्जित करती हैं, जिससे यह सेवा पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। स्मार्ट सिटी अधिकारियों का कहना है कि नए रूटों के शुरू होने के बाद ई-बस सेवा न सिर्फ आत्मनिर्भर होगी बल्कि इंटरसिटी सार्वजनिक परिवहन की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..