अस्पताल की ब्रांचों के कोटेश्वर शिफ्ट होने से जनता को होंगी दिक्कतें..
अस्पताल शिफ्ट होने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध किया शुरू..
रुद्रप्रयाग। जिला चिकित्सालय से आर्थोपेडिक एवं जनरल सर्जरी और आंख, नाक-कान और गला सहित अन्य जरूरी ब्रांचों के कोटेश्वर अस्पताल शिफ्ट होने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने जिला अस्पताल में धरना दिया, जबकि जिलाधिकारी से मुलाकात कर शीघ्र जनहित में जिला अस्पताल को यथावथ रखने की मांग की।
जिला प्रशासन के निर्देशों पर जिला अस्पताल से आर्थोपेडिक एवं जनरल सर्जरी को कोटेश्वर में शिफ्ट किया जा रहा है। जबकि आंख, नाक-कान-गला से संबंधित ओपीडी और ऑपरेशन आदि सभी कोटेश्वर में शुरू होंगे। जिला अस्पताल में महज गायनी, बाल रोग और जनरल फिजिशियन की ब्रांचों को यथावथ रखा जा रहा है, मगर भविष्य में इन ब्रांचों के भी कोटेश्वर में शिफ्ट होने की संभावनाएं जताई जा रही है। जिला चिकित्सालय से इन जरूरी ब्रांचों के कोटेश्वर चले जाने से जनता को भारी दिक्कतें होंगी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जनहित में जिला चिकित्सालय में मौजूद ब्रांचों को यहीं रखा जाना चाहिए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर और दूर दराज के लोगों को दिक्कतें न हों। कोटेश्वर में गांव-गांव के लोगों को यातायात की समस्या रहेगी साथ ही यहां मुख्यालय से दूरी और कनवेंस की सुविधा न होने से भी लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से शीघ्र जनहित में फैसला बदलने की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा न हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, सभासद संतोष रावत, शमशेर सिंह मल्ल, कांता नौटियाल, रामलाल चैधरी, जोत सिंह बिष्ट, कांता प्रसाद ढौंडियाल, कमली लाल सहित कई लोग मौजूद थे।
More Stories
मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग की बैठक, तैयारियों को अंतिम रूप देने के दिए निर्देश..
केदारनाथ यात्रा में मातृशक्ति के व्यवसाय को मिली नई ऊंचाइयां, 1 करोड़ का किया कारोबार..
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि..