
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
उत्तराखंड: चमोली जिले के डुमक गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां भालू के हमले में एक दंपती पर कहर टूट पड़ा। इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है, जब डुमक गांव निवासी सुंदर सिंह और उनकी पत्नी लीला देवी रोज़ की तरह मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गए थे। तभी घात लगाए बैठे एक भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में सुंदर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लीला देवी किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव तक पहुंची। ग्रामवासियों ने तुरंत घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना हैं कि पिछले कुछ हफ्तों से क्षेत्र में भालू की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त और सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वन विभाग अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को वन्यजीव क्षतिपूर्ति योजना के तहत आर्थिक सहायता देने की बात कही है और भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमों को तैनात किया गया है।
More Stories
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..
सीमांत क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को नई दिशा, सीएम धामी ने किया सीमांत विकास परिषद के गठन का ऐलान..