
लक्ष्मणझूला के पास बन रहा बजरंग सेतु जल्द होगा तैयार, जनवरी से खुल सकता है मार्ग..
उत्तराखंड: उत्तराखंड का पहला कांच वाला बजरंग सेतु अब लगभग तैयार है। सेतु का केवल 10 प्रतिशत कार्य शेष है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी जनवरी माह तक इस पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। यह सेतु प्रदेश के पर्यटन और तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन बजरंग सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया। यह सेतु सन 1929 में निर्मित ऐतिहासिक लक्ष्मणझूला पुल के निकट बनाया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके।करीब 68 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह पुल 132.30 मीटर स्पान का है।
मंत्री सतपाल महाराज कहना हैं कि पुल का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और शेष कार्य तेजी से अंतिम चरण में है। दोनों ओर सेतु की पेंटिंग का कार्य भी प्रगति पर है। बजरंग सेतु के तैयार होने के बाद यह न सिर्फ स्थानीय लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि प्रदेश के पर्यटन को भी नई पहचान देगा। कांच का यह सेतु आने वाले समय में चारधाम यात्रा और ऋषिकेश-टिहरी क्षेत्र आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा।स्थानीय लोग और व्यापारी वर्ग इस पुल के तैयार होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके चालू होने के बाद लक्ष्मणझूला क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ने की संभावना है, जिससे धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
लोक निर्माण मंत्री महाराज ने इस दौरान मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत SASCI 2024-25 मद के अन्तर्गत 1219.93 लाख की लागत से बनने वाले नरेन्द्रनगर विकास खण्ड के तपोवन क्षेत्र में लक्ष्मणझूला के डाउन स्ट्रीम में सच्चाधाम घाट (गऊ घाट) एंव आस्था पथ के निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।उन्होंने कहा वे इस योजना के तहत 100 मीटर लम्बाई एंव 18 मीटर चौड़ाई में घाट का निर्माण किया जाना है। घाट से लगे आस्था पथ को 300 मीटर लम्बाई एंव 7 मीटर चौड़ाई में बनाया जाना है। श्रद्वालुओं के लिए चेन्जरूम का निर्माण भी किया जाना है. घाट पर आवागमन के लिए अप्रोच मार्ग एंव अन्य विकास कार्य किये जाने हैं। घाट एंव आस्था पथ पर बेन्च एंव रेंलिग का कार्य किये जाने का प्रावधान है। घाट एंव आस्था पथ पर विधुत की समुचित व्यवस्था के लिए लाइट्स आदि के कार्य किये जाने हैं।
लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करें।उन्होंने अधिकारियों से सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए काम को पूरा करने के निर्देश भी दिये। माना जा रहा है की जनवरी माह तक बजरंग सेतु पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता और मानकों के अनुसार समय से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि बजरंग सेतु और घाट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।बजरंग सेतु और आस्था पथ के तैयार होने से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही और बढ़ेगी। इससे न सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बल मिलेगा बल्कि स्थानीय व्यापारियों और अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।
More Stories
पंचायत चुनाव विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ठोका जुर्माना..
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 45 लाख पार, मौसम सुधरते ही यात्रियों की रौनक लौटी..
वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण का स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं, सीएम धामी ने अपडेट तैयार करने का आदेश दिया..