September 19, 2025

CM धामी 18 सितंबर को करेंगे ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान का शुभारंभ, लॉन्च होगा विशेष पोर्टल और ऐप..

CM धामी 18 सितंबर को करेंगे ‘फिट उत्तराखंड’ अभियान का शुभारंभ, लॉन्च होगा विशेष पोर्टल और ऐप..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में स्वास्थ्य और फिटनेस को जन आंदोलन का रूप देने के लिए राज्य सरकार 18 सितंबर से ‘फिट उत्तराखंड अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है। मंगलवार को हुई खेल विभाग की समीक्षा बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने अभियान समेत कई अन्य योजनाओं पर चर्चा की और तैयारियों की जानकारी दी। मंत्री ने कह कि इस अभियान की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी और अब इसका आगाज सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाएगा। 18 सितंबर को सीएम धामी ‘फिट उत्तराखंड’ के विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप का लोकार्पण करेंगे। इसके माध्यम से लोगों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा, ताकि हर नागरिक अपने स्वास्थ्य और फिटनेस की गतिविधियों को सीधे अभियान से लिंक कर सके। अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेल मंत्री ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य है कि राज्य के हर आयु वर्ग के हजारों-लाखों लोग इस अभियान से जुड़े और अपनी फिटनेस के प्रति जागरूक हों। यह पहल केवल खेल प्रेमियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य है कि हर घर और हर व्यक्ति फिटनेस की राह पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के विजन के तहत उत्तराखंड को फिटनेस और खेलों की दृष्टि से अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है।

 

विजेताओं को दिया जाएगा पुरस्कार..

उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं के साथ-साथ हर आयु वर्ग में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस साल से खेल आयोजन एक नए फॉर्मेट में करवाया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अब तक खेल महाकुंभ के नाम से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं इस बार से सीएम कप के नाम से आयोजित की जाएंगी। रेखा आर्या ने कहा कि सीएम कप का आगाज 1 अक्टूबर से किया जाएगा। इसकी शुरुआत न्याय पंचायत स्तर से होगी और फिर ब्लॉक, जिला और अंततः राज्य स्तर तक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे, ताकि युवाओं को प्रोत्साहन मिल सके और वे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए आगे आएं। यह आयोजन राज्य सरकार के Fit Uttarakhand Campaign का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर नागरिक को खेलों और फिटनेस से जोड़ा जाए। अभियान केवल युवाओं तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड को खेलों का मजबूत हब बनाया जाए, जहाँ से न केवल राष्ट्रीय स्तर के बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हों। रेखा आर्या ने विश्वास जताया कि सीएम कप राज्य के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा और ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

 

संविदा प्रशिक्षकों के मानदेय का प्रबंध करने के दिए निर्देश..

बैठक में मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाड़ियों को समय से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था पहले से की जाए, ताकि खिलाड़ियों को समय पर पैसा पहुंच सके और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के साथ मंत्री ने खेल विभाग में नियुक्त संविदा प्रशिक्षकों के मानदेय को लेकर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने की रीढ़ हैं और उनके मानदेय में किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। इसलिए इसके लिए भी बजट का प्रबंध समय रहते सुनिश्चित किया जाए। रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार का मकसद खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों दोनों को मजबूत करना है, ताकि उत्तराखंड खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सके। उन्होंने भरोसा जताया कि यदि खिलाड़ियों को समय पर आर्थिक सहायता और बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा तो राज्य से भविष्य में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे।