
पहली बार देहरादून-बेंगलुरु रूट पर उड़ान भरेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी राहत..
उत्तराखंड: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से अब पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी हवाई सेवाएं शुरू करने जा रही है। सोमवार से एयरलाइन की प्रतिदिन नियमित उड़ानें देहरादून-बेंगलुरु रूट पर संचालित होंगी। अभी तक देहरादून से बेंगलुरु के लिए केवल एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस अपनी उड़ानें संचालित कर रही थीं। लेकिन अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की एंट्री के साथ यात्रियों के पास एक और विकल्प जुड़ जाएगा। इससे न केवल यात्रियों को अधिक सुविधा और लचीलापन मिलेगा, बल्कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने से किराए पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है। हवाई अड्डे प्रबंधन के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरुआत से देहरादून एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। खासकर आईटी हब और शिक्षा नगरी बेंगलुरु के लिए अब प्रतिदिन अतिरिक्त उड़ान उपलब्ध होने से उत्तराखंड और दक्षिण भारत के बीच आवाजाही और आसान हो जाएगी। यात्रियों का मानना है कि नई एयरलाइन सेवाओं के आने से सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी और उन्हें समय और सुविधा के लिहाज से और बेहतर विकल्प मिलेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों की शुरुआत को उत्तराखंड के पर्यटन और कारोबार दोनों के लिए लाभकारी माना जा रहा है। आने वाले समय में एयरलाइंस और नए रूट्स पर भी सेवाएं शुरू कर सकती है।
एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना हैं कि यह सेवा रविवार से नियमित रूप से संचालित होगी और इससे यात्रियों को एक नया व भरोसेमंद विकल्प मिलेगा। देहरादून एयरपोर्ट के संयुक्त महाप्रबंधक नितिन कादयान ने जानकारी दी कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान रोजाना बेंगलुरु से शाम 4 बजे देहरादून पहुंचेगी, और यहां से शाम 4:30 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। इस नई सेवा से एयरपोर्ट पर यात्री क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अभी तक देहरादून से बेंगलुरु के लिए केवल एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं उपलब्ध थीं। अब एयर इंडिया एक्सप्रेस के जुड़ने से यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा से यात्रियों को बेहतर किराए और समय-सारिणी की सुविधा भी मिल सकती है। एयरलाइन की यह पहल न सिर्फ उत्तराखंड के यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि इसे पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला कदम भी माना जा रहा है। दक्षिण भारत के प्रमुख आईटी हब और शिक्षा नगरी बेंगलुरु के साथ देहरादून की कनेक्टिविटी और मजबूत होने से दोनों राज्यों के बीच आवाजाही और आसान होगी।
More Stories
सभी शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता ठीक नहीं, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे शिक्षक संगठन..
तीन माह बाद फिर गूंजेगी केदार घाटी में हेली सेवाओं की आवाज़, आज से उड़ानें शुरू..
संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर नई नियमावली पर चर्चा, कैबिनेट में जल्द पेश होने की तैयारी..