
कर्मचारियों को बड़ी राहत, निगम-निकायों में 11% डीए बढ़ा, एक जनवरी से लागू होंगी नई दरें..
उत्तराखंड: राज्य सरकार ने निगम, निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। बुधवार को जारी शासनादेश के तहत कर्मचारियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर है। जारी आदेश के अनुसार पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है। वहीं, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 246% से बढ़ाकर 252% किया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएंगी। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले पर राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और सचिव उद्योग का आभार व्यक्त किया है। महासंघ ने कहा कि लगातार महंगाई के दौर में यह निर्णय कर्मचारियों के लिए राहत देने वाला है। सरकार के इस फैसले से राज्य के निगम, निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा। हालांकि, इससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार भी आएगा। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार का यह कदम सकारात्मक है, लेकिन भविष्य में भी नियमित अंतराल पर महंगाई भत्ता बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिल सके।
इसी हिसाब से कर्मचारियों को एरियर का भुगतान भी होगा। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने और एरियर भुगतान के फैसले पर राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने सरकार का धन्यवाद किया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी और प्रदेश महामंत्री नंदलाल जोशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और सचिव उद्योग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में यह निर्णय कर्मचारियों के लिए राहत भरा साबित होगा। सरकार के इस कदम से न केवल कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी, बल्कि एरियर के भुगतान से उन्हें अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी मिलेगा। यह फैसला लंबे समय से महंगाई के दबाव में जी रहे निगम और निकाय कर्मचारियों के लिए राहत भरा कदम माना जा रहा है। कर्मचारी संगठनों ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार भविष्य में भी समय-समय पर महंगाई भत्ते की दरों में बढ़ोतरी करती रहेगी, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिलती रहे।
More Stories
15 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, धाम में दिनभर गूंजे जयकारे..
उत्तराखंड आपदा- पीएम मोदी आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण, देहरादून में होगी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक..
25-26 सितंबर को होगी राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा, शेड्यूल जारी..