September 10, 2025

मॉरीशस के प्रधानमंत्री का देहरादून आगमन, एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद इंतज़ाम..

मॉरीशस के प्रधानमंत्री का देहरादून आगमन, एयरपोर्ट पर चाक-चौबंद इंतज़ाम..

 

 

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के ठीक एक दिन बाद 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम उत्तराखंड पहुंचेंगे। उनके देहरादून आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार पीएम रामगुलाम इस दिन जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री इन दिनों भारत की आठ दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। वे मंगलवार को मुंबई पहुंचे थे और यहां से अलग-अलग राज्यों का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। 16 सितंबर को उनकी वापसी का कार्यक्रम तय किया गया है। उत्तराखंड प्रवास के दौरान पीएम रामगुलाम का कार्यक्रम अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका दौरा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा। प्रदेश सरकार उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। विदेशी मेहमान के रूप में प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा उत्तराखंड के लिए अहम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस यात्रा से न केवल भारत-मॉरीशस के रिश्तों को नई मजबूती मिलेगी बल्कि उत्तराखंड को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सकती है।

उनकी भारत यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाना है। वह वाराणसी, अयोध्या, तिरुपति में भी दर्शन करेंगे। शुक्रवार को उनका उत्तराखंड भ्रमण का कार्यक्रम है। जिसके तहत वो पहले देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी और उनके कार्यक्रम को लेकर देहरादून एयरपोर्ट पर तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश सरकार के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनज़र देहरादून एयरपोर्ट पर पहले से ही व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। अब मॉरीशस के प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और स्वागत व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है।