
धराली में लापता लोगों की खोज अभियान जारी, बचाव कार्य में सेना और एसडीआरएफ की संयुक्त मुहिम..
उत्तराखंड: धराली आपदा को एक सप्ताह हो गया है, लेकिन मलबे में दबे लोगों की तलाश अब भी जारी है। मौसम की चुनौतियों के बीच सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें ड्रोन व अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। दुर्गम इलाकों में फंसे ग्रामीणों तक राशन सामग्री घोड़े और खच्चरों के माध्यम से पहुंचाई जा रही है। वहीं, आपदा प्रभावित ग्रामीणों के लिए समेश्वर देवता मंदिर परिसर में सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी भूखा न रहे। अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक सभी प्रभावितों तक मदद और आवश्यक संसाधन नहीं पहुंच जाते।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि धराली आपदा में अब तक 43 लोग लापता हैं। आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत पैकेज तय करने के लिए राजस्व परिषद के सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति आज उत्तरकाशी पहुंच रही है। यह टीम प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वहां हुए नुकसान का आकलन करेगी और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति से संवाद कर उनकी जरूरतों के अनुरूप राहत पैकेज तैयार करेगी। अधिकारियों का कहना है कि समिति का उद्देश्य पीड़ितों को जल्द से जल्द प्रभावी और उचित सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान का कहना हैं कि धराली आपदा में फिलहाल 50 लापता लोगों की सूची तैयार की गई है। इनमें बिहार और उत्तर प्रदेश से आए वे लोग भी शामिल हैं, जो काम के लिए यहां पहुंचे थे। उनकी तलाश के लिए बचाव दल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और खोजी कुत्तों की मदद से संभावित स्थानों की तलाश की जा रही है। विधायक ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं प्रभावित क्षेत्र में शिविर स्थापित कर दो दिनों तक राहत कार्यों की निगरानी की। वे पिछले 3-4 दिनों से मौके पर मौजूद हैं। प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक धनराशि और अन्य आपूर्ति सामग्री पहुंचा दी गई है। उन्होंने कहा कि सड़कें खोलना और धराली को फिर से बसाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन सीएम धामी निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सीएम से लगातार संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है और आज सभी प्रभावित परिवारों को यह राशि वितरित की जाएगी।
More Stories
सीएम धामी से मिले बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि, राहत कार्यों के लिए दिया 1 करोड़ रुपये का चेक..
रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन, चार से पांच दिन बंद रहेगा यातायात..
उत्तराखंड सरकार की बड़ी राहत, आपदा ग्रस्त परिवारों को मिलेगी 5-5 लाख की सहायता..