
सीएम धामी ने दिए निर्देश, हर ब्लॉक में होगा स्मार्ट गांव का विकास..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्मार्ट गांव विकसित करने की योजना को हरी झंडी दे दी है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में एक-एक स्मार्ट गांव का चयन कर उसे मॉडल स्वरूप में विकसित किया जाए। स्मार्ट गांव योजना के तहत डिजिटल कनेक्टिविटी, बेहतर सड़क, स्वच्छ पेयजल, सौर ऊर्जा, सीसीटीवी निगरानी, वाई-फाई हॉटस्पॉट और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस होगा। सीएम ने संबंधित विभागों को इस परियोजना का रोडमैप जल्द तैयार करने और कार्यों की समयबद्ध प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के हर गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ किया जा सके।
सीएम ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना को बढ़ावा देने के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और रोजगार सृजन दोनों ही राज्य के विकास के प्रमुख आधार हैं, इसलिए योजनाओं को तेज गति से लागू किया जाए। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक स्मार्ट गांव विकसित किया जाए। इन गांवों में सभी परिवारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा, साथ ही पेयजल और बिजली की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत नवाचार को बढ़ावा दिया जाए और अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के उत्पादों को ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ अंब्रेला ब्रांड से जोड़ा जाए। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं के लिए कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
More Stories
राज्य कैबिनेट में तीन बड़े प्रस्ताव मंजूर, नागरिकों को ई-स्टांप में मिलेगी राहत..
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा योजना, बस अड्डों व पेट्रोल पंपों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन..
चारधाम यात्रियों को मिलेगा हवाई सफर का नया अनुभव, नियमित चार्टर्ड सेवा होगी शुरू..