
फर्जी राशन कार्ड से आयुष्मान योजना का दुरुपयोग, सीएम धामी के निर्देश पर मुकदमे दर्ज..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग के मामलों पर कड़ा रुख अपनाया है। सीएम के निर्देश पर कोतवाली नगर और राजपुर थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मामले में जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसएसपी देहरादून को तहरीर सौंपी गई, जिसमें कहा गया हैं कि राज्य सरकार ऐसे लोगों के लिए राशन कार्ड बनाती है जिनकी वार्षिक आय पांच लाख रुपये से कम है। हाल ही में अपात्र लोगों के नाम पर राशन कार्ड बनाए जाने की शिकायतें मिलने पर पूर्ति विभाग ने जांच की। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि गरीबों के हक पर डाका डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग पर सीएम ने सख्ती दिखाई है। जांच में सामने आया है कि कई लोगों ने फर्जी राशन कार्ड बनवाकर न केवल खाद्यान्न का अनुचित लाभ लिया, बल्कि इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राप्त कीं। सीएम के निर्देश पर एसएसपी देहरादून ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर और थाना राजपुर में मुकदमे दर्ज करवाए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीएम धामी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पात्र व्यक्तियों का हक मारने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
तबाही के बीच उम्मीद की किरण, धराली में सेना-आईटीबीपी ने संभाला राहत अभियान, हर मोर्चे पर डटे जवान..
धराली में फंसे 200 ग्रामीण, सेना मलबे में बना रही रास्ता, सीएम धामी ने लिया हालात का जायजा..
धराली आपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर, विशेषज्ञ टीम रवाना, सभी अस्पताल सतर्क..