September 6, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथियां घोषित, आचार संहिता लागू..

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथियां घोषित, आचार संहिता लागू..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में अब दो चरणों में मतदान और उसके बाद एक दिन में मतगणना कराई जाएगी। बता दें कि बीते शुक्रवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटा दी थी, जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है।

नामांकन की प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगी। तिथियों के अनुसार प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र निर्धारित समय में भर सकेंगे। चुनाव की अधिसूचनाएं जिलाधिकारी 30 जून को जारी करेंगे। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी।

मतदान का पहला चरण 24 जुलाई (बुधवार) और दूसरा चरण का मतदान 28 जुलाई (रविवार) को होगा। जबकि 31 जुलाई को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि पूर्व की तरह ही दो चरणों में पंचायत चुनाव कराएं जाएंगे। पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण के तहत मतदान 28 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। हरिद्वार जिले में अभी पंचायत चुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है, क्योंकि वहां परिसीमन और आरक्षण से संबंधित प्रक्रिया लंबित है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के प्रशासन को चुनाव से जुड़े तैयारियों को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

47 लाख 77 हजार 72 मतदाता डालेंगे वोट..

ग्राम पंचायत 55,587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत 7499, क्षेत्र पंचायत 2974, जिला पंचायत के 358 हैं। 66,418 पदों पर चुनाव होंगे। 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें से महिला मतदाता 23 लाख 10 हजार 296 हैं। जबकि पुरुष मतदाता 24 लाख 65 हजार 702 हैं. वहीं अन्य मतदाता 374 हैं।वोटर लिस्ट में कुल 4 लाख 56 हजार 793 नए मतदाता जुड़े हैं।