
28 अप्रैल से शुरू होगा चारधाम यात्रा का ऑफलाइन पंजीकरण, चार शहरों में खुलेंगे 65 काउंटर..
उत्तराखंड: कुछ ही दिन में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो जायेगा। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और हरर्बटपुर में कुल 65 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था यात्रियों को भीड़ से राहत देने और पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में ग्रुप में आने वाले श्रद्धालुओं को अलग सुविधा दी जा रही है। उनके लिए पंजीकरण की व्यवस्था ठहरने वाले स्थान पर ही की जाएगी, जिससे उन्हें अलग से काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस बार कई कदम उठा रही है। ऑफलाइन व्यवस्था से उन श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलेगा जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकते। इससे भीड़ नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
पर्यटन विभाग द्वारा 20 मार्च से शुरू किए गए आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण में अब तक 18 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने विभिन्न तिथियों के लिए पंजीकरण करा लिया है। इस बार श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार कुल पंजीकरण में से 60 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से हुए हैं, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण के लिए ऑफलाइन व्यवस्था की गई है, जो 28 अप्रैल से हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और हरर्बटपुर में स्थापित 65 काउंटरों पर शुरू होगी। ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराने वाले यात्री 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। चारधाम पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार हैं कि 18 लाख से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं, इनमें 16741 विदेशी यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
चारधाम रूटों पर साइन बोर्ड लगाए..
उत्तराखंड पुलिस ने एक और अहम कदम उठाया है। यात्रा मार्गों पर सूचना से संबंधित साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को रास्ते की जानकारी के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी मिल सकें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार के निर्देश पर चारधाम यात्रा रूटों पर पड़ने वाले थानों के थानाध्यक्षों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाने और उनकी स्थिति की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। साइन बोर्डों पर मार्गदर्शन, दूरी, आपातकालीन नंबर, ट्रैफिक जानकारी, तथा निकटतम चिकित्सा सहायता केंद्रों की सूचना दी जा रही है। यह व्यवस्था विशेष रूप से पहाड़ों पर पहली बार यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मददगार साबित होगी। गुरुवार को डोईवाला और ऋषिकेश क्षेत्र में कई जगहों पर साइन बोर्ड लगाए गए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा रूट की सही जानकारी मिल सकेगी।
More Stories
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा योजना, बस अड्डों व पेट्रोल पंपों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन..
चारधाम यात्रियों को मिलेगा हवाई सफर का नया अनुभव, नियमित चार्टर्ड सेवा होगी शुरू..
आईटीआई छात्रों की पढ़ाई के साथ कमाई, कंपनियां देंगी 8 हजार रुपये स्टाइपेंड..