
शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के साथ ही मिलेगा समूह बीमा योजना का तत्काल लाभ..
उत्तराखंड: सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक अब संत्रात लाभ के तहत समूह बीमा योजना का लाभ तत्काल उठा सकेंगे। उन्हें सेवानिवृत्ति लाभ अवधि समाप्त होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को वित्त सचिव डॉ. वी. षणमुगम ने समूह बीमा योजना के भुगतान की संशोधित व्यवस्था लागू करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
सरकार के इस फैसले से 60 हजार से अधिक प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को लाभ मिलेगा। जारी आदेश के अनुसार, बीमा योजना के तहत वित्तीय लाभ का भुगतान सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद आईएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए अंतिम वेतन पत्र के स्थान पर सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। अभी तक शिक्षकों को समूह बीमा योजना का लाभ सत्रांत लाभ अवधि पूरी होने के बाद ही मिलता था। इसके कारण शिक्षकों के सेवानिवृत्ति देय की एक बड़ी राशि अगले कुछ महीनों तक अटकी रहती थी। यह पैसा सेवानिवृत्ति की वास्तविक तिथि से दिए जाने की मांग की जा रही थी।
More Stories
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर परिसर में दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध, BKTC का बड़ा निर्णय..
बद्रीनाथ-केदारनाथ में विशेष पूजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू..
चारधाम यात्रा- आज से ग्रीन कार्ड बनने शुरू, प्रशासन ने कसी कमर..