
उत्तराखंड सहायक अध्यापक भर्ती में अभ्यर्थियों की सूची हुई जारी..
उत्तराखंड: शिक्षा विभाग को जल्द ही राज्य में सहायक अध्यापक के पद पर बड़ी संख्या में शिक्षक मिलने जा रहे हैं। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। आयोग ने जनवरी माह में स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। जिसके बाद अब मेरिट के आधार पर विषयवार अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। आपको बता दे कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत सहायक अध्यापकों की भर्ती कर रहा था, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के कारण भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी। आयोग ने इस मामले में सभी बाधाओं को दूर करते हुए नियमानुसार भर्ती को आगे बढ़ाया।
इसी सिलसिले में पिछले माह आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की जांच पूरी कर ली थी और अब मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। इस तरह उत्तराखंड में विभिन्न विषयों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब विभाग स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती होनी है। बता दे कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, कला, उर्दू और सामान्य विषयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की गई है। जिसमें मेरिट के क्रम में सूची विभाग को भेज दी गई है।
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग को जल्द ही सहायक अध्यापक के पद पर बड़ी संख्या में शिक्षक मिलने जा रहे हैं। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। आयोग ने जनवरी माह में स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। जिसके बाद अब मेरिट के आधार पर विषयवार अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
अभ्यर्थियों की सूची देखने के लिए क्लिक करें-https://sssc.uk.gov.in/files/LT_10_1.pdf
आपको बता दें कि उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों के 1544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। सहायक अध्यापक के लिए लिखित परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए 18 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। वहीं इस साल 13 जनवरी से 29 जनवरी तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई। इस तरह माध्यमिक शिक्षा के तहत सहायक अध्यापकों की कमी दूर हो सकेगी। जल्द ही इन अभ्यर्थियों की विभागों में नियुक्ति हो सकेगी।
More Stories
उत्तराखंड में चार नए रूट पर हेली सेवाओं की शुरुआत, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कमेटी गठित, हाईकोर्ट में पेश हुआ शपथपत्र
केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को, विजिलेंस रखेगी सख्त निगरानी