
बाजपुर में कांग्रेस नेता के घरआयकर विभाग का छापा,सात गाड़ियों में पहुंची टीम..
उत्तराखंड: पंजाब के कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह राणा के बाजपुर क्षेत्र में स्थित फार्म हाउस पर आयकर अधिकारियों की टीम ने छापा मारा। गुरुवार सुबह आयकर अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ बल के साथ सात वाहनों में सवार होकर बाजपुर के विक्रमपुर गांव स्थित राणा फार्म हाउस पहुंची। टीम ने फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद कर दिया। छापेमारी से लोगों में हड़कंप मच गया। गुरजीत सिंह राणा पंजाब के उद्योगपति हैं।
साथ ही वह पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हैं। बाजपुर स्थित राणा फार्म हाउस पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता। सभी लोग पंजाब में रहते हैं। फार्म हाउस की देखभाल उनके भाई राणा रणजीत सिंह करते हैं। फार्म हाउस के मुंशी और अकाउंटेंट से पूछताछ की जा रही है। साथ ही रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। राणा की यूपी-मुरादाबाद-बाजपुर रोड पर चीनी मिल है।
More Stories
आज से बहाल हुई चारधाम यात्रा, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन का मिलेगा अवसर..
‘ट्रैक ऑफ द ईयर’ बना गुलाबीकांठा मार्ग, यमुनोत्री-डोडीताल जुड़कर पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभव..
प्राकृतिक आपदा से हिला उत्तराखंड, धामी सरकार ने केंद्र से मांगा राहत पैकेज..