
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड: प्रदेश के चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को धामों के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। आपको बता दें कि पुरोहितों के साथ गढ़वाल से लोकसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद थे। चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने ऑल वेदर रोड के निर्माण, धामों के सौंदर्यीकरण की योजनाओं और यात्री सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। तीर्थ पुरोहितों का कहना हैं कि सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से धामों की भव्यता बढ़ी है।
तीर्थ पुरोहितों का कहना हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण हमारे तीर्थस्थलों का सनातन मान्यताओं के अनुरूप विकास हो रहा है। यह प्राचीन परंपराओं की पुनर्स्थापना का स्वर्णिम काल है। पुरोहितों ने कहा कि हमारे देवी-देवता आपको शक्ति प्रदान करें, आपके नेतृत्व में भारत विकसित भारत के सिंहासन पर विराजमान हो। आपको बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा इस बार 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। इस बार बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
More Stories
उत्तराखंड में चार नए रूट पर हेली सेवाओं की शुरुआत, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी
उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए कमेटी गठित, हाईकोर्ट में पेश हुआ शपथपत्र
केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी IRCTC को, विजिलेंस रखेगी सख्त निगरानी