अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
उत्तराखंड: योग प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे खिलाड़ियों का हाल जानने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्य सोमवार देर शाम अल्मोड़ा पहुंचीं। इस दौरान खेल मंत्री ने प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल में हुई अनियमितताओं पर भी सफाई दी। बता दें कि एक दिन पहले अल्मोड़ा में योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए तमिलनाडु और अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुई थीं। जिसके बाद योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल भी उठाए थे। खेल मंत्री रेखा आर्य सोमवार देर शाम अल्मोड़ा पहुंचीं। वहां उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। जिसके बाद मंत्री ने डॉक्टरों की टीम से भी बात की।
खिलाड़ियों से मिलते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि “जब तक वे उत्तराखंड में हैं, एक खेल मंत्री के तौर पर मेरी भूमिका सिर्फ एक प्रशासक की नहीं है, बल्कि आपके अभिभावक के तौर पर मैं हमेशा आपके साथ मौजूद हूं। यहां कभी यह मत सोचना कि आप अपने माता-पिता और परिवार से दूर हैं। हम आपका ख्याल रखेंगे, आप बस खुलकर खेलें।
अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने दी सफाई..
मंत्री रेखा आर्य का कहना हैं कि मौसमी बदलाव के कारण खिलाड़ियों को मामूली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुई थीं। अब सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी खेल स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए तैयार हैं। खेल मंत्री ने कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर आयोजन स्थल पर सक्षम डॉक्टरों की पर्याप्त टीम मौजूद है। मंत्री ने कहा कि आयोजन स्थल पर सरकारी डॉक्टरों के साथ ही राज्य में कई जगहों पर निजी अस्पतालों और सैन्य अस्पतालों से भी समन्वय बनाया गया है। आपको बता दें कि योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने योगासन प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल को लेकर कहा था कि पंडाल के अंदर का माहौल खिलाड़ियों के अनुकूल नहीं है। जिसके कारण 15-20 खिलाड़ी बेहोश हो गए। खिलाड़ियों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
More Stories
खास है चमोली का मशरूम मॉडल विलेज, प्रशिक्षण के लिए कई जिलों से पहुंचे किसान..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..
उत्तराखंड को वेटलिफ्टिंग में मिला कांस्य, 19 मेडल के साथ उत्तराखंड 19वें स्थान पर..