उत्तराखंड ने वुशु प्रतियोगिता में जीता पहला गोल्ड मेडल..
उत्तराखंड: प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट वुशु में लगातार दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को एक कांस्य पदक जीतने के बाद इस खेल में बृहस्पतिवार को राज्य को दो और पदक मिले। अचोम तपस ने राज्य के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। वहीं विषम कश्यप को कांस्य पदक मिला। इसके साथ ही वुशु में चार अन्य खिलाड़ियों के कांस्य पदक पक्के हुए हैं। जिनकी कल सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टक्कर होगी।
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए गुरुवार का दिन वुशु खिलाड़ियों के नाम रहा। इस खेल में देहरादून के अचोम तपस ने स्वर्ण पदक और हरिद्वार के विषम कश्यप ने कांस्य पदक जीता। जबकि देहरादून के नीरज जोशी, उत्तराखंड पुलिस में तैनात लंबिश कुंवर, शुभम चौधरी व देहरादून के साहिल कुरैशी का कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है। आगे के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा तो गोल्ड या रजत की मुराद भी पूरी हो सकती है।
वुशु में खिलाड़ियों की शानदार जीत पर खेलमंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारी टीमों ने अब तक बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे पहले तीनों पदक वुशु की विभिन्न स्पर्धा में आए हैं। जैसे-जैसे खेल स्पर्धाएं होती जाएंगी, हमारी दूसरी टीमें भी इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगी। वहीं वुशु में ही अरुणाचल, मणिपुर और सर्विसेज ने भी गोल्ड जीत लिया है।
More Stories
चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने पीएम मोदी को कपाटोद्घाटनों के लिए किया आमंत्रित..
उत्तराखंड में योगासन प्रतियोगिता में टीम ने रचा इतिहास, जीता स्वर्ण पदक..
सीएम ने शीतकालीन यात्रा पर आधारित गीत ‘देवभूमि आओ-उत्तराखंड आओ’ का पोस्टर का किया विमोचन..