यूसीसी के वेबपोर्टल की हुई दूसरी मॉक ड्रिल, अब लागू करने की तैयारी..
उत्तराखंड: शुक्रवार को पूरे प्रदेश में लोक सेवा केंद्रों पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) वेब पोर्टल पर मॉक ड्रिल की गई। वेब पोर्टल पर प्रदेश में यह दूसरी मॉक ड्रिल थी, जिसमें कुछ जगहों से लॉगिन संबंधी रुकावटे सामने आईं। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि दोनों मॉक ड्रिल में जो भी तकनीकी दिक्कतें आईं, उन्हें समय रहते दूर कर लिया गया।
इस संबंध में समय-समय पर सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होता है, जो एक सतत प्रक्रिया है। अधिकारियों का कहना हैं कि दो मॉक ड्रिल के बाद उत्तराखंड जल्द ही यूसीसी लागू करने की तैयारी में है, हालांकि प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। शुक्रवार को मॉक ड्रिल के चलते जन सेवा केंद्रों के माध्यम से 2464 डमी आवेदन पंजीकृत हुए, जिनमें से 847 दाखिल हुए। कुल 540 स्वीकृत हुए, 125 निरस्त हुए, 182 आवेदन लंबित रहे। इस बार भी जन सेवा केंद्रों के माध्यम से डमी आवेदनों के निस्तारण की समय सीमा का परीक्षण किया गया। वहीं प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि दूसरा अभ्यास भी सफल रहा।
पिछली मॉकड्रिल में आई खामियों को दूर किया
इससे पहले निबंधक और उप निबंधक स्तर पर अभ्यास कार्यक्रम के चलते आधार से ओटीपी न आने की समस्या हुई थी, जिससे संबंधित सॉफ्टवेयर को अपडेट करके दुरुस्त कर लिया गया। पिछली बार केवाईसी के सेक्शन में बड़ी वीडियो अपलोड नहीं हो पा रही थी, इस समस्या को भी दूर कर लिया गया है। यूसीसी पोर्टल की दूसरी मॉक ड्रिल भी सफल रही है। अभ्यास आगे भी कराया जा सकता है। यूसीसी लागू होने के बाद भी समय समय पर आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..