देहरादून से प्रयागराज के लिए शुरू हुई फ्लाइट, जानिए कितना होगा किराया..
उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट से एलायंस एयर प्रयागराज के लिए 12 जनवरी से फ्लाइट संचालित हो गयी हैं। एलायंस एयर का 70 सीटर विमान दिल्ली से शाम चार बजे देहरादून पहुंचेगा। यहां से फ्लाइट श्रद्धालुओं को प्रयागराज में उतारने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो जाएगी। देहरादून एयरपोर्ट से सिर्फ रविवार को प्रयागराज के लिए उड़ान संचालित की जाएगी। देहरादून से प्रयागराज के लिए एक तरफ का किराया लगभग 8,500 से 10,500 रुपये तक है, जो बुकिंग के हिसाब से घट-बढ़ भी सकता है। दून एयरपोर्ट पर शाम के खराब मौसम को देखते हुए विमानन कंपनी एलायंस एयर समय में बदलाव कर सकती है। एयरपोर्ट शाम नौ बजे से पहले बंद हो जाता है। वहीं शाम को कोहरा आदि के कारण भी उड़ानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उधर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा का कहना हैं कि एयरपोर्ट से एलायंस एयर महाकुंभ के लिए उड़ान शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही एक और शहर हवाई कनेक्टिविटी से देहरादून से जुड़ जाएगा।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..