सीएम ने जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में किया प्रतिभाग..
उत्तराखंड: सीएम धामी आज टिहरी गढ़वाल पहुंचे। जहां उन्होंने गरखेत में आयोजित जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जनता को संबोधित भी किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी गढ़वाल के गरखेत में जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव का शुभारंभ किया। जनता को संबोधितक करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपराओं को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की संस्कृति और लोक बोलियों के संरक्षण के साथ-साथ हमारी सरकार साहित्य सृजन, फिल्म निर्माण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। सरकार का उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर स्थापित करना और युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ते हुए उनके लिए नए अवसरों का सृजन करना है।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..