शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, न्याय विभाग ने दी मंजूरी..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड में देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिक आश्रितों को सरकार 50 लाख रुपये देगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की कारगिल विजय दिवस पर की गई घोषणा के तीन महीने बाद न्याय विभाग से मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद प्रस्ताव वित्त विभाग को सहमति के लिए भेजा जा रहा है। सैनिक बहुल प्रदेश उत्तराखंड से औसतन हर महीने एक सैनिक ने बलिदान दिया है। राज्य गठन के बाद से अब तक पिछले 24 साल में 403 सैनिक बलिदान दे चुके हैं। सरकार देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के आश्रितों को वर्तमान में 10 लाख रुपये अनुदान के रूप में दे रही है। सीएम ने इसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये किए जाने की घोषणा की थी। तभी से मामला न्याय विभाग में विचाराधीन था। लेकिन न्याय विभाग से अब इसके प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
उत्तराखंड के इतने सैनिक दे चुके बलिदान..
आपको बता दे कि उत्तराखंड के अब तक 1679 सैनिक देश के लिए बलिदान दे चुके हैं। 1962 के भारत-चीन युद्ध में उत्तराखंड के 245 सैनिकों ने अपना बलिदान दिया। 1962 में यह युद्ध 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चला। जबकि 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में उत्तराखंड के 217 सैनिकों ने अपना बलिदान दिया। सीएम की बलिदानी सैनिक आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा के बाद न्याय विभाग से इसके लिए परामर्श मिल चुका है। अब फाइल वित्त विभाग को भेजी जा रही है।

More Stories
स्वास्थ्य और पर्यटन का संगम, प्रदेश में खुलेंगे रिजॉर्ट मॉडल नेचुरोपैथी अस्पताल..
स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को राष्ट्रीय सम्मान..
विंटर टूरिज्म को मिलेगा नया आकर्षण, धामी सरकार ने स्नो लेपर्ड साइटिंग के दिए निर्देश..