November 21, 2024

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर बिजली उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि लौटाएगा यूपीसीएल..

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर बिजली उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि लौटाएगा यूपीसीएल..

 

 

उत्तराखंड: बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर सिक्योरिटी राशि लौटाई जाएगी। यूपीसीएल के पास हर उपभोक्ता की करीब 2400 रुपये तक सिक्योरिटी राशि जमा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है। 15 लाख 87 हजार उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही यूपीसीएल सिक्योरिटी राशि लौटाएगा।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार का कहना हैं कि जब पुराने मीटर को बंद करके हिसाब किया जाएगा तो उपभोक्ता चाहेंगे तो यह राशि उस बिल में समायोजित कर सकेंगे। अगर वह चाहेंगे तो उन्हें प्रीपेड मीटर के रिचार्ज के तौर पर यह राशि जमा करा दी जाएगी। इस राशि से बिना रिचार्ज करे ही वह बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बता दें कि यूपीसीएल के पास उपभोक्ताओं का करीब 1200 करोड़ रुपये बतौर सिक्योरिटी राशि जमा है। एमडी का कहना हैं कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए उपभोक्ता से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह बदलाव पूर्णतया निशुल्क है।

यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार ने कहा कि तीनों ऊर्जा निगमों के अफसरों व कर्मचारियों के आवास पर प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही सभी सरकारी कार्यालयों के साथ ही मुख्यमंत्री आवास और राजभवन में भी प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। अब लोग खुद भी प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जल्द ही आम उपभोक्ताओं के लिए इसकी शुरुआत भी की जाएगी।