October 16, 2024

सीएम धामी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, प्रदेश के सभी उच्च अधिकारियों को किया तलब..

सीएम धामी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, प्रदेश के सभी उच्च अधिकारियों को किया तलब

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश के सरकारी आईटी सिस्टम पर हुए सबसे खतरनाक साइबर अटैक से हड़कंप है। स्टेट डेटा सेंटर पर मालवेयर अटैक के बाद बाधित सेवाओं को बहाल करने की कोशिशें जारी हैं। इस बीच सीएम पुष्कर धामी ने आवश्यक सेवाओं के बाधित होने पर कडी नाराजगी जताई है और इस विषय पर सभी वरिष्ठ विषेशज्ञों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है।राजस्थान से दौरे से वापस लौटते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित होने पर कड़ी नाराजगी वक्त की है। सीएम ने इस पर शनिवार शाम 5:30 बजे एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई । सीएम ने स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों विशेषज्ञों पुलिस विभाग एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।

आपको बता दें कि दो अक्तूबर की रात हुए इस मालवेयर इंफेक्शन के बाद से आईटी विशेषज्ञ शुक्रवार देर रात तक स्थिति काबू करने में जुटे रहे। इस दौरान स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क(स्वान)शुरू हो गया जबकि अन्य सेवाओं को सुचारु करने के प्रयास जारी थे। सभी सेवाएं सोमवार तक बहाल होने की उम्मीद है। सचिव आईटी नितेश झा का कहना हैं कि दो अक्तूबर की रात डेली स्कैनिंग के दौरान स्टेट डाटा सेंटर के कुछ कंप्यूटरों में मालवेयर वायरस की मौजूदगी मिली। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए एनआईसी, सर्ट-इन और विशेषज्ञों की सलाह पर स्टेट डाटा सेंटर की सभी कंप्यूटरों और सिस्टम को तत्काल बंद कर दिया ताकि वायरस दूसरे सिस्टमों को प्रभावित न कर सके। बता दें कि साइबर अटैक से सैकड़ों वेबसाइट बंद हो गई थी। सीएम हेल्पलाइन और अपुणी सरकार जैसे जनसुविधा के पोर्टल भी बंद हो गए थे। ट्रेजरी से लेकर रजिस्ट्री सिस्टम तक सबकुछ वायरस के अटैक के कारण प्रभावित हुआ है। कई सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज पर इसका असर हुआ है। इनमें से कई पोर्टल अभी तक बंद हैं।