October 16, 2024

28 अक्तूबर से जौलीग्रांट हेलीपैड से बद्रीनाथ-केदारनाथ की हेली सेवाएं होगी बंद, 1900 ने किए दर्शन..

28 अक्तूबर से जौलीग्रांट हेलीपैड से बद्रीनाथ-केदारनाथ की हेली सेवाएं होगी बंद, 1900 ने किए दर्शन..

 

 

उत्तराखंड: देहरादून एयरपोर्ट के पास स्थित हेलीपैड से बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए रुद्राक्ष एविएशन की हवाई सेवा आगामी 28 अक्तूबर से बंद कर दी जाएगी। इस हवाई सेवा को यात्रा सीजन शुरू होने पर 10 मई से जौलीग्रांट से शुरू किया गया था। जिसके बाद सेवा को बरसात सीजन में बंद कर 15 सितंबर से फिर से शुरू किया गया था। 10 मई से लेकर 30 सितंबर तक के बीच लगभग 1900 श्रद्धालुओं ने जौलीग्रांट से बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए हैं।

इस बार जौलीग्रांट से रुद्राक्ष के हेलिकॉप्टर से सिंगापुर, लंदन, यूएसए से करीब 100 से अधिक अप्रवासी भारतीयों ने भी बद्री केदार की यात्रा की है। ऑपरेशन मैनेजर राज शाह का कहना हैं कि अगले यात्रा सीजन में जौलीग्रांट से फिर से दो धामों के लिए कुछ नई सुविधाओं के साथ यात्रा शुरू की जा सकती है। इस यात्रा सीजन में प्रतिदिन करीब 35 श्रद्धालुओं को दो धामों के दर्शन कराए गए हैं। जिसमें दो धामों में कुछ श्रद्धालुओं को रात्रि विश्राम की सुविधा भी दी गई है। आगामी 28 अक्तूबर से जौलीग्रांट से दो धामों की यात्रा बंद कर दी जाएगी।