January 13, 2025

नेपाल के लिए जल्द शुरू होगी देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट,जानिए क्या होगा किराया..

नेपाल के लिए जल्द शुरू होगी देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट,जानिए क्या होगा किराया..

 

 

 

उत्तराखंड: जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नेपाल के काठमांडू के लिए सीधी हवाई सेवा के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट शुरू करेगी। जिसमें प्रति यात्री 2500 से 4000 रुपये किराया होगा। डीजीसीए की मंजूरी के बाद हवाई सेवा का संचालन किया जाएगा। यूकाडा ने देहरादून से नेपाल के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे। जिसमें कई कंपनियों ने आवेदन किया। लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड से 180 सीट क्षमता विमान के लिए प्रति यात्री किराया 5500 रुपये दिया था।

सबसे कम रेट होने पर यूकाडा ने हवाई सेवा के लिए एयर इंडिया का चयन किया। साथ ही प्रति यात्री किराया भी तय किया है। जिसमें सबसे 25 प्रतिशत सीट बुकिंग करने पर किराया 2500 रुपये प्रति यात्री होगा। इसके बाद 25 प्रतिशत सीट का तीन हजार और शेष 25 प्रतिशत सीट का चार हजार रुपये किराया होगा। डीजीसीए की मंजूरी के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून से नेपाल के त्रिभुवन के लिए फ्लाइट शुरू करेगी।